उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सकलडीहा SDM अतिक्रमण हटाने के दौरान सख्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में SDM कहते दिख रहे हैं, “सब नापेंगे, सब तोड़ेंगे, कोई नहीं बचेगा…”। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सकलडीहा बाजार में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कई दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर रखा था, जिसके चलते आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। SDM के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू होते ही कई लोग अपने-अपने सामान हटाने लगे।
SDM ने मौके पर मौजूद टीम को निर्देश दिए कि किसी भी अवैध कब्जे को बख्शा न जाए। उन्होंने कहा कि सड़क आम जनता की सुविधा के लिए है और किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस दौरान कई लोगों ने कार्रवाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो देखकर लोग SDM के सख्त रुख की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग अचानक की गई कार्रवाई पर सवाल भी उठा रहे हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण अभियान का हिस्सा है और सभी को पहले से नोटिस दिया गया था।