भारतीय सेना ने स्वदेशी मिसाइल प्रणाली ‘अनंत शस्त्र’ की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को लगभग 30,000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। यह मिसाइल प्रणाली पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर भारत की एयर डिफेंस क्षमता को मजबूत करेगी।
‘अनंत शस्त्र’ को पहले क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल (QRSAM) के नाम से जाना जाता था। इसे डीआरडीओ (DRDO) द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। सेना इस परियोजना के तहत 5 से 6 रेजिमेंटों की खरीद करेगी।
यह मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम चलते-फिरते लक्ष्यों की खोज, ट्रैकिंग और उन पर हमला करने की क्षमता रखता है। इससे भारत की सीमाओं पर दुश्मनों के हवाई खतरों से सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी।
यह प्रोजेक्ट भारत की आत्मनिर्भर रक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।