सीएम नीतीश ने 21 लाख महिलाओं को भेजी आर्थिक मदद, हर खाते में आए 10-10 हजार रुपये. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए 21 लाख लाभार्थियों के खातों में 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की। यह राशि मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना के तहत दी गई है।
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस योजना के तहत राज्य की योग्य महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक भागीदारी बढ़ाना है। इस मौके पर कई मंत्री, अधिकारी और लाभार्थी महिलाएं भी मौजूद रहीं।