दिल्ली में छठ पर्व पर सोमवार को रहेगा सरकारी अवकाश

दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर सोमवार को सरकारी अवकाश घोषित किया है। राजधानी में पूर्वांचल समुदाय के लोगों के बीच मनाया जाने वाला यह प्रमुख छठ महापर्व इस वर्ष बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।

सरकारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, निगम कार्यालय और अधीनस्थ विभाग सोमवार को बंद रहेंगे। हालांकि आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं पूर्व की तरह चालू रहेंगी।

छठ पूजा के दौरान यमुना और अन्य घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दिल्ली सरकार ने सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पीने के पानी और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।