डबल डेकर बस बनी आग का गोला, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा

लखनऊ के काकोरी में दिल्ली से गोंडा जा रही एक डबल डेकर बस में आग लगने से हड़कंप मच गया, हालांकि गनीमत रही कि सभी 39 यात्री सुरक्षित बच गए। ऐसे समय मे बस से बाहर निकलना यात्रियों का बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है, यहाँ तक कि इमरजेंसी गेट के दरवाजे भी नहीं खुल पाते।’

लखनऊ हादसे में टायर में आग लगने के बाद समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ये लगातार हो रही घटनाएं बसों में सुरक्षा उपायों और आपातकालीन निकास प्रणालियों पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।