राजस्थान के इस मंदिर में देवी करती हैं ‘ अग्नि स्नान’

राजस्थान के उदयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में स्थित है ईडाणा माता का मंदिर. यह कोई साधारण मंदिर नहीं बल्कि मेवाड़ की शक्ति पीठ माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इस मंदिर की छत नहीं है और यहां देवी खुद अग्नि स्नान करती हैं.

उदयपुर से कुछ किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसा ईडाणा माता का मंदिर अपने चमत्कारी अग्नि स्नान के लिए जाना जाता है.
मंदिर की खुली छत और स्वत उत्पन्न होने वाली आग के चमत्कार ने इसे भारत के अद्वितीय शक्ति पीठों में से एक बना दिया है.

भक्त मानते हैं कि आग से केवल चढ़ावे जलते हैं, देवी की मूर्ति अछूती रहती है, और जो लोग दर्शन करने आते हैं, उनके दुख और रोग दूर होते हैं.कहते हैं, देवी खुद आग में स्नान करती हैं और मंदिर में रखी मूर्तियाँ और भोग सामग्री ही जलती हैं, मूर्ति अछूती रहती है. जानिए क्यों यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत रहस्य और चमत्कार का केंद्र बना हुआ है.