दिल्ली सचिवालय तक पहुंची बाढ़

दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात साल 2023 की भी याद दिला रहे हैं, जब यमुना 208.66 मीटर तक पहुंच गई थी और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था. इस बार भी पानी का स्तर 207 मीटर के पार चला गया है और राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं.
दिल्ली सरकार के अधिकारी अब तक 14,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आईटीओ, मयूर विहार और गीता कॉलोनी में राहत शिविर बनाए गए हैं।

आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और आईटीओ से रिंग रोड की ओर जाने वाला रास्ता बाढ़ के पानी के कारण अब गाड़ियों के चलने लायक नहीं है। वासुदेव घाट, मोनेस्ट्री मार्केट और पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज को बंद कर दिया गया है।
यमुना नदी का बाढ़ का पानी दिल्ली के सबसे पुराने और व्यस्ततम श्मशान घाट, निगमबोध घाट में घुस गया है। श्मशान घाट को बंद कर दिया गया है।