उज्जैन जिले के महिदपुर में गणेश सवारी के दौरान बड़ा विवाद हो गया। सवारी में शामिल एक झांकी को लेकर वर्ग विशेष ने आपत्ति जताई और पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ दिया। इसके बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।
जानकारी के अनुसार गणेश भगवान की सवारी में इस बार एक झांकी निकाली गई थी, जिसमें कथित तौर पर लव जिहाद का चित्रण किया गया था। जब यह झांकी मोती मस्जिद के पास से गुजरी, तब कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और माहौल बिगड़ने लगा।
इसी बीच मुस्लिम समाज के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि झांकी के जरिए मुस्लिम समाज को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। विरोध करने वालों ने मांग की कि झांकी में लगाए गए पुतले से टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाया जाए। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल बदलाव करवाने का आश्वासन दिया। इसके बावजूद कुछ युवक नाराज़ हो गए और माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और लोग अपने घर लौट गए हैं। ऐहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गणेश सवारी का जुलूस अब भी शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। उन्होंने बताया कि विवादित झांकी में आवश्यक बदलाव कर उसे भी निकालने की अनुमति दी गई है।
पुलिस ने इस घटना को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। एसपी ने कहा कि पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और घटना फुटेज में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।