GST काउंसिल की 56वीं बैठक में 5% और 18% के दो टैक्स स्लैब को मंजूरी दे दी गई. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जीएसटी के स्लैब चार से घटाकर सिर्फ दो ही कर दिए गए हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमने स्लैब कम कर दिए हैं. अब केवल दो स्लैब होंगे

जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब होंगे- 5 फीसदी और 18 फीसदी, जबकि तीसरा स्लैब स्पेशल होगा. 28 फीसदी का स्लैब जीएसटी से हटा दिया गया है. नई जीएसटी की दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार , ‘ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं. आम आदमी के दैनिक उपयोग की चीजों पर लगने वाले हर टैक्स की समीक्षा की गई है और ज्यादातर मामलों में दरों में भारी कमी आई है. किसानों और कृषि क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा