GST की नई दरें 22 सितंबर से हो जाएंगी लागू । पहले से ही बनी वस्तुएं या फिर अगर किसी दुकानदार या फिर स्टोर ने जो पहले से सामान खरीद रखा है उन सभी वस्तुओं पर 22 सितंबर से ही नई जीएसटी दरें लागू होंगी
नए जीएसटी स्लैब के ऐलान के बाद अब देशभर में 350cc से अधिक इंजन क्षमता की बाइक खरीदना हो जाएगा महंगा। इससे हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन समेत तमाम तरह की कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स सस्ती हो जाएंगी। अब इन बाइक मॉडलों पर ग्राहक सीधे 10% की बचत कर सकेंगे।
हालांकि, 350cc से ऊपर की बाइक्स खरीदने की सोच रहे लोगों को यह फैसला निराश कर सकता है। यह इसलिए क्योंकि 350cc से अधिक पावरफुल बाइक्स को ‘सिन टैक्स’ स्लैब में रखा गया है, यानी इनपर 40% की दर से जीएसटी लागू होगा
GST की नई दरें 22 सितंबर से हो जाएंगी लागू
