लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादवने प्रदेश में बढ़ते अपराध और हिंसक घटनाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि *”जब मुख्यमंत्री की सोच बुलडोजर जैसी होगी, तो ऐसी घटनाएं होना तय है।
अखिलेश यादव ने यह बयान शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। सरकार अपराध रोकने में नाकाम है और प्रशासन सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा हुआ है।
सपा प्रमुख ने कहा, “सरकार हर घटना पर सिर्फ बयान देती है, लेकिन जमीन पर कोई सुधार नहीं दिखता। अपराधी बेखौफ हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और किसान-मजदूर परेशान हैं। मुख्यमंत्री को कानून का शासन स्थापित करने की जगह बुलडोजर चलाने में ज्यादा दिलचस्पी है।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता अब इस दिखावे की राजनीति से ऊब चुकी है और आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार को इसका जवाब देगी। अखिलेश ने मांग की कि हाल में हुई अपराध घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
अखिलेश यादव का यह बयान हाल में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई हत्या, लूट और महिला उत्पीड़न की घटनाओं के बाद आया है, जिन पर विपक्ष लगातार राज्य सरकार को घेर रहा है।