दिल्ली में फिर बम की धमकी, “टेरराइज 111” नाम से भेजे गए मेल में 24 घंटे में विस्फोट की चेतावनी; एयरपोर्ट और कई स्कूलों में बढ़ाई गई सुरक्षा.सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और सरवोदय विद्यालय समेत सभी स्थानों की तलाशी के बाद धमकी झूठी निकली
दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी से हड़कंप मच गया है। रविवार को “टेरराइज 111” नाम से भेजे गए ईमेल में 24 घंटे के भीतर विस्फोट की चेतावनी दी गई है। इस मेल के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और राजधानी के कई स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई
हैसूत्रों के मुताबिक, यह धमकी भरा मेल दिल्ली के अलावा जम्मू एयरपोर्ट को भी भेजा गया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुटी है।
इससे पहले भी इसी तरह के मेल से दिल्ली में दहशत फैल चुकी है, लेकिन हर बार यह धमकी फर्जी साबित हुई थी। पुलिस फिलहाल इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखे हुए है।