तौकीर रजा के चलते 15 साल पहले भी बरेली में भड़का था तनाव

बरेली में तौकीर रजा के कारण 15 साल पहले भी सांप्रदायिक तनाव भड़का था। उस समय स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि प्रशासन ने पूरे शहर में 1 महीने तक कर्फ्यू लगाया था। पीड़ितों ने अब खुलकर बताया कि उस घटना में उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कई लोगों ने कहा कि अचानक आई हिंसा और भय ने उनके जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया।विशेषज्ञों का कहना है कि इतिहास को समझना और उसके सबक को याद रखना महत्वपूर्ण है, ताकि भविष्य में ऐसे तनाव को रोका जा सके।