बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी गरबा पंडाल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

शारदीय नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही दुर्गा उत्सव पर्व 2025 में जिले में गरबा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है
दुर्गा उत्सव पर्व 2025 के दौरान भोपाल जिले के तमाम स्थानों पर आयोजित होने वाले गरबा, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यह आदेश जारी किया हैं ।

भोपाल शहर में अलग-अलग जगहों पर नवरात्रि के समय गरबा कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो गया है। इसको लेकर भोपाल कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी की है। अब बिना आईडी चेक किए पंडालों में लोगों ने एंट्री बैन की है। इस पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।

जिला प्रशासन की तरफ जारी निर्देश के अनुसार गरबा, डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने वाली समिति किसी भी व्यक्ति को उनके बगैर आईडी और बिना वेरिफिकेशन के कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा । साथ ही आयोजन समिति कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाए। पंडालों में फायर सेफ्टी के पूरे इंतजाम भी हो।