कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना


लेह, लद्दाख – लद्दाख में हाल ही में हिंसा की घटनाओं ने राज्य में तनाव बढ़ा दिया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरते हुए कहा कि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने का वादा पूरा न होने से हालात बिगड़े हैं

लेह में धारा 163 लागू की गई है और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इस दौरान भाजपा कार्यालय में आग लगा दी गई और हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई।

सुरक्षा बलों ने सोनम वांगचुक नामक कार्यकर्ता को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।

लद्दाख हिंसा ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है, और राज्य का दर्जा देने के वादे पर नए सिरे से बहस छिड़ गई है।