सोने व चांदी की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

नई दिल्ली, भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक का असर घरेलू बाजार पर भी दिखने लगा है।

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,200 रुपये बढ़कर 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गईं। वहीं,चांदी की कीमतें 4,380 रुपये बढ़कर 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं।

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख वाले संकेतों से यह संभावना है कि इस साल के अंत तक दो और ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। इसका असर अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल पर सीमित रहेगा, लेकिन कीमती धातुओं की कीमतों को मजबूती मिल सकती है।

इस साल अब तक चांदी की कीमतें 52.04 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं ,जबकि हाजिर सोना वैश्विक स्तर पर 3,728.43 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।