पटना। बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ़ शब्दों में कहा कि “अपराधियों के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग पहले अपराधियों को संरक्षण देते थे, आज वही कानून और व्यवस्था की बात कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया है और अब अपराधियों को सिर्फ दो ही जगहें मिलती हैं ,या तो जेल या फिर प्रदेश से बाहर। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और वह “भयमुक्त समाज” की दिशा में बढ़ना चाहती है।
सभा में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए योगी ने युवाओं को भी प्रेरित किया कि वे विकास और सुशासन के मुद्दे पर वोट दें, न कि जाति या धर्म के आधार पर। उन्होंने कहा, अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति के लिए भाजपा का विजन ही एकमात्र रास्ता है। बिहार को भी वही विकास चाहिए जो उत्तर प्रदेश ने देखा है।”
योगी आदित्यनाथ की यह जनसभा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, योगी आने वाले दिनों में बिहार के कई जिलों में रैलियां करेंगे ताकि भाजपा का “सख्त प्रशासन और सुशासन” का संदेश हर कोने तक पहुंचे।

 
			 
			 
			