नई दिल्ली, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने रविवार को कहा कि भारत को केवल पूर्वी लद्दाख ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड से सटी चीन सीमा पर भी चौकन्ना रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीमा पर हालात सामान्य हैं, लेकिन सतर्कता में कोई कमी नहीं बरती जानी चाहिए।
CDS चौहान ने यह बयान तब दिया जब भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध को लेकर बातचीत का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद है और हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है।
जनरल चौहान ने कहा, “चीन के साथ सीमा पर शांति बनी रहे, यह हमारी प्राथमिकता है, लेकिन हमें हर मोर्चे पर तैयार रहना होगा। उत्तराखंड सेक्टर में भी इंफ्रास्ट्रक्चर और निगरानी को और मजबूत किया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से सीमा इलाकों में सड़कों और आधुनिक सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है, ताकि जवानों को बेहतर सहायता और त्वरित प्रतिक्रिया की सुविधा मिल सके।
CDS चौहान का यह बयान भारत-चीन सीमा पर हाल के तनाव और इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों के बीच अहम माना जा रहा है।