Indore

इंदौर हादसा: बारिश के पानी में डूबे दो मासूम, बाणगंगा में बचाव अभियान जारी

Representative Image

A hand reaching out of calm water on a sunny day, hinting at themes of rescue and serenity.

बाणगंगा इलाके में SDRF का रेस्क्यू जारी, चार दोस्त नहाने गए थे

इंदौर। गुरुवार शाम इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। रेवती रेंज इलाके में बारिश का पानी भरने से बने गड्ढे में नहाने गए चार बच्चों में से दो बच्चे लापता हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

एसीपी रूबीना मिजवानी ने बताया कि नहाते समय 14 वर्षीय शिवराज तंवर और प्रिंस दीवाना अचानक पानी में डूब गए। उनके साथ मौजूद दो दोस्तों ने जब उन्हें पानी से बाहर आते नहीं देखा तो आसपास के लोगों को जानकारी दी। इसके बाद तुरंत पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।

मजदूर परिवार से हैं बच्चे

लापता हुए दोनों बच्चे पास ही मजदूरी करने वाले परिवार से संबंध रखते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी संख्या में लोग जमा हो गए। बाणगंगा पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम बच्चों की तलाश कर रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

टीआई और पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद हैं। लगातार बारिश और पानी का तेज बहाव रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बन रहा है। अब तक दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और तलाश जारी है।

Leave a Reply