इंदौर: चोइथराम मंडी में आए चीन के खास अंगूर, ₹300 किलो है दाम

इंदौर: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी, देवी अहिल्याबाई होल्कर (चोइथराम) मंडी में इन दिनों विदेशी फलों की आवक बढ़ गई है। यहाँ ख़ास तौर पर चीन से आए अंगूर ग्राहकों का ध्यान खींच रहे हैं, जिनकी कीमत ₹300 प्रति किलो तक पहुँच गई है।

फल व्यापारी मुनव्वर शेख ने बताया कि ये खास अंगूर मुंबई के रास्ते इंदौर लाए जाते हैं और इनकी तीन मुख्य किस्में हैं: मरून, ब्लैक और ग्रीन। शेख के अनुसार, ये अंगूर देखने में भले ही आर्टिफिशियल लगते हों, लेकिन इनका स्वाद बेहद मीठा और लाजवाब होता है।

सालों भर रहती है डिमांड

शेख बताते हैं, “भारतीय अंगूरों के मुकाबले इन चीनी अंगूरों में बीज नहीं होते हैं, जो इनकी सबसे बड़ी खासियत है। यही वजह है कि इनकी मांग साल भर बनी रहती है। फिलहाल, मुंबई से सीमित मात्रा में ही माल बुलाया जा रहा है, फिर भी इंदौर में इनकी अच्छी-खासी डिमांड देखी जा रही है।”