इंदौर – कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को जमानत पर छुड़वाकर सागर जेल से इंदौर लेकर आ रहा था।
इसी दौरान इंदौर लौटते समय रास्ते में उनकी भिड़ंत इंदौर क्राइम ब्रांच से हो गई। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस झड़प के बीच सलमान लाला मौके से भाग निकला और जान बचाने के लिए एक तालाब में कूद गया। माना जा रहा है कि उसे लगा यह छोटा तालाब है जहां वह छिप सकता है, लेकिन तालाब गहरा होने की वजह से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद इंदौर के अपराध जगत में हलचल मच गई है और पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।