Indore

1 सितंबर से रात 10 बजे तक खुलेगा इंदौर का सराफा बाजार, व्यापारियों ने उठाई सराफा चौपाटी हटाने की मांग

इंदौर। इंदौर का सराफा बाजार अब नए समय के साथ खुलेगा। 1 सितंबर से सराफा बाजार रात 10 बजे तक खुला रहेगा। यह निर्णय सराफा व्यापारी एसोसिएशन ने उस समय लिया जब चौपाटी शिफ्ट करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया।

चौपाटी हटाने की मांग तेज

व्यापारियों का कहना है कि सराफा चौपाटी की वजह से मूल व्यापार पर लगातार असर पड़ रहा है। रोज़ाना लगने वाली भीड़ और अव्यवस्था के कारण ग्राहकों को असुविधा होती है, जिससे कारोबार प्रभावित होता है। एसोसिएशन ने साफ किया है कि जब तक चौपाटी शिफ्ट नहीं की जाती, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

समर्थन फॉर्म भरे, आंदोलन को मिला साथ

शनिवार को सराफा व्यापारी एसोसिएशन की बैठक में सभी व्यापारियों ने आंदोलन का समर्थन किया और समर्थन फॉर्म भरकर एकजुटता दिखाई। व्यापारियों का कहना है कि यह आंदोलन किसी व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि पूरे सराफा व्यवसाय को बचाने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए है।

10 बजे तक खुलेगा बाजार, ग्राहकों को होगा फायदा

एसोसिएशन के फैसले के अनुसार, 1 सितंबर से सराफा बाजार रोज़ाना रात 10 बजे तक खुला रहेगा। इसका उद्देश्य ग्राहकों को खरीदारी के लिए पर्याप्त समय देना और व्यापार को चौपाटी की भीड़भाड़ से अलग रखना है।

व्यापारियों की चेतावनी

व्यापारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आंदोलन और भी बड़ा होगा। फिलहाल सभी व्यापारी सराफा बाजार को व्यवस्थित और चौपाटी से अलग करने की मुहिम में एकजुट दिखाई दे रहे हैं।