जबलपुर शहर के गोहलपुर इलाके में पुलिस ने नकली बीड़ी बनाने वाले एक कारखाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बीड़ी, पैकेट और पैकिंग की मशीनें जब्त की हैं। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि नालबंद मोहल्ले में रहने वाला शाहनवाज हुसैन लंबे समय से घर पर ही नकली बीड़ी बनाकर बेच रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
घर पर ही बन रही थी नकली बीड़ी
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे को सूचना मिली थी कि आरोपी शाहनवाज हुसैन (32) अपने घर पर न्यू कैल्कुलेटर नामक कंपनी के नाम से नकली बीड़ी बनाता है। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी जिस कंपनी के नाम से बीड़ी तैयार कर रहा था, वह रजिस्टर्ड ही नहीं है। शाहनवाज पैकेट्स छपवाकर उनमें नकली बीड़ी भरकर बाजार में बेचता था।
बड़ी मात्रा में सामान जब्त
पुलिस की टीम ने दबिश देकर घर की तलाशी ली तो वहां से भारी मात्रा में बीड़ी और पैकिंग का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने न्यू कैल्कुलेटर बीड़ी के 40 खाली पैकेट, 7 बोरियों में 275 पैकेट (प्रत्येक पैकेट में 20 छोटे बीड़ी बंडल), 5 किलो की पॉलीथिन में भरी हुई खुली बीड़ी, 2 पंचिंग मशीन और सैकड़ों खाली पैकेट जब्त किए।
पुलिस देखकर भागने की कोशिश
जैसे ही पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची, शाहनवाज हुसैन बाहर खड़ा था और पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद जब घर की तलाशी ली गई तो नकली बीड़ी का पूरा कारोबार सामने आया।
आरोपी ने किया खुलासा
पूछताछ में शाहनवाज ने कबूल किया कि वह घर पर ही बीड़ी बनाता है और न्यू कैल्कुलेटर नाम से पैकेट छपवाकर उनमें नकली बीड़ी पैक करता है। इसके बाद इन्हें बाजार में बेचता था। आरोपी काफी समय से इस काम में लिप्त था।
कानूनी कार्रवाई
गोहलपुर पुलिस ने आरोपी शाहनवाज हुसैन के खिलाफ धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट 1957 और धारा 103 ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रितेश पांडे, उप निरीक्षक अम्बुज पांडे, आरक्षक दिनेश दुबे, समरेंद्र, संजय, आलोक, अभिरंजन, गोपाल, लालजी और दीक्षा शामिल रहे।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस का कहना है कि शहर में नकली उत्पादों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि लोगों को मिलावटी और गैर-कानूनी सामान से बचाया जा सके।