जयपुर: नाहरगढ़ के ‘पड़ाव रेस्टोरेंट’ में पर्यटकों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

जयपुर: जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नाहरगढ़ स्थित राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के पड़ाव रेस्टोरेंट में रविवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। रिजर्व सीट पर बैठने को लेकर रेस्टोरेंट के स्टाफ और पर्यटकों के बीच शुरू हुई बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने ब्रह्मपुरी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या था विवाद का कारण?

प्रत्यक्षदर्शियों और रेस्टोरेंट मैनेजर के अनुसार, रविवार रात 6 युवक और 2 युवतियां पार्टी करने रेस्टोरेंट पहुंचे थे। बारिश शुरू होने पर पर्यटकों ने स्टाफ से ओपन एरिया में छाता लगाने का अनुरोध किया, लेकिन तेज हवाओं के कारण स्टाफ ने मना कर दिया। इसके बाद पर्यटक कैफे एरिया में एक रिजर्व सीट पर बैठ गए। स्टाफ ने उन्हें बताया कि यह सीट पहले से बुक है, जिस पर पर्यटक भड़क गए। यह बहस धक्का-मुक्की और गाली-गलौज में बदल गई।

एक-दूसरे पर चलाए लात-घूंसे

देखते ही देखते यह विवाद हिंसक हो गया और दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें दोनों पक्षों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने महिला पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की। घटना के बाद, दोनों पक्ष ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजेश गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पड़ाव रेस्टोरेंट में हुई मारपीट को लेकर दो शिकायतें मिली हैं। पुलिस वीडियो फुटेज और बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। यह घटना पर्यटन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है।