फिल्म ‘गैंगस्टर’ का ‘या अली’ गाना गाने वाले सिंगर जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए हुई। उन्होंने 19 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया।खबरो के अनुसार रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बचाया और पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
हालांकि मेडिकल ट्रीटमेंट मिलने के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।जुबीन गर्ग की मृत्यु की खबर मिलने के बाद उनके असम स्थित आवास पर प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जुबीन की मृत्यु को ‘भयावह त्रासदी’ बताते हुए शोक व्यक्त किया।
जुबिन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर गए थे। जुबीन को ‘गैंगस्टर’ के गाने “या अली” से विशेष पहचान मिली थी, लेकिन उन्होंने अलग-अलग भाषा में 30 से ज्यादा गाने गाए थे। असमिया सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें “असम का रॉकस्टार” कहा जाता है। संगीत के अलावा, जुबीन समाजसेवा में भी सक्रिय थे और असम की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें असम और देश का गौरव बताया है।