इस साल केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। केदारनाथ यात्रा 2025 में अब तक 16.56 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारी की थी, ताकि तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव मिल सके।
इस बार यात्रा का ग्राफ पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रहा, जिससे यह यात्रा अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है।पिछले साल पूरे सीजन में केवल 16 लाख 52 हजार 76 यात्री ही बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात भर धाम में बर्फबारी होती रही, फिर भी गुरुवार सुबह यात्रियों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. इससे पहले बुधवार को 5,614 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए