25 लाख लोगों को फ्री में मिलेगा एलपीजी कनेक्शन

केंद्र सरकार नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित करेगी। इसके बाद योजना का कुल लाभार्थी संख्या 10.6 करोड़ तक पहुँच जाएगी।
पुरी ने इसे महिलाओं के लिए नवरात्र का उपहार बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नारी शक्ति के प्रति प्रतिबद्धता उज्ज्वला योजना के विस्तार में स्पष्ट झलकती है।
प्रधानमंत्री मोदी देवी दुर्गा की तरह महिलाओं का सम्मान करते हैं। यह निर्णय माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।