ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रविवार को केबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की पुस्तक ‘नर्मदा परिक्रमा’ का विमोचन हुआ। इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में केवल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और स्वामी ईश्वरानंद विराजमान रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
प्रह्लाद पटेल ने कहा कि 30 साल पहले उन्होंने गुरुदेव की सेवा करते हुए नर्मदा परिक्रमा की थी। उस समय राजनीति का कोई विचार नहीं था। माँ नर्मदा और गुरुदेव की कृपा से ही यह यात्रा संभव हुई और उसी अनुभव को उन्होंने पुस्तक का रूप दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और नदियों की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए। असली सुख बाहर नहीं बल्कि भीतर की खोज से मिलता है। भारतीय संस्कृति की यही विशेषता विविधता में एकता है।