अब की बार, मोदी सरकार’ का नारा देने वाले ऐड गुरु पीयूष पांडे का हुआ निधन

विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने “अब की बार मोदी सरकार”, “ठंडा मतलब कोका कोला” और “हमारा बजाज” जैसे यादगार नारे दिए।अब की बार मोदी सरकार’ के नारे के जनक, विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का निधन

भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और ‘ओगिल्वी इंडिया’ के क्रिएटिव लीडर पीयूष पांडे का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका योगदान भारतीय विज्ञापन को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण रहा।पीयूष पांडे ने ‘अब की बार मोदी सरकार’, ‘ठंडा मतलब कोका कोला’, ‘हमारा बजाज’ जैसे नारे दिए, जो भारतीय जनमानस में गहरे तक समाए हुए हैं।

उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “उन्होंने विचारों को अमर बना दिया”, जबकि फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने कहा, “फेविकोल का जोड़ टूट गया”।पीयूष पांडे का परिवार भी विज्ञापन उद्योग से जुड़ा रहा है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।