MP के 26 जिलों में भरी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के 26 जिलों में जोरदार बारिश होगी । अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में एक मानसून टर्फ और दो साइनलोनिक सिस्टम सक्रिय है। जिससे बारिश का दौर जारी है और अगले तीन दिन तक पानी गिरने की चेतावनी दी गई है। आज सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा,और देवास में भारी बारिश का अलर्ट है।

वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सिवनी, रतलाम, धार, नरसिंहपुर,में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में नदी नाले उफान पर हैं। कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।