जो बहन का अपमान करेगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा’, तेज प्रताप

रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट पर तेज प्रताप यादव का बयान आया सामने . तेज प्रताप ने कहा कि हमारी बहन पूजनीय हैं, बहन ने जो बातें रखी है, उससे हम सहमत हैं.

बागी तेवर में नजर आ रहीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या, दरअसल शनिवार को रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट पर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया. तेज प्रताप ने कहा बहन ने जो बातें रखी है, उससे हम सहमत हैं. उन्होंने ट्वीट पर अपनी बातों को रखने का काम किया, कहीं ना कहीं पूरी तरीके से सच्चाई है, तभी उन्होंने इस बात को रखा है.इसके बाद तेज प्रताप ने चेतावनी वाले लहजे में कहा- हमारी बहन का जो अपमान करेगा, कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा

दूसरी ओर रोहिणी आचार्य के मामले पर पप्पू यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘लालू यादव की सहमति के बिना रोहिणी ऐसा नहीं कर सकतीं, भले मौन सहमति हो. पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि जो भी हो रहा है, वह समाज के लिए अच्छा नहीं हो रहा है.’