उदयपुर में शहर के निजी स्कूल में 13 साल की नाबालिग से रेप करने वाले जिम ट्रेनर को अंबामाता थाना पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपी जिम ट्रेनर प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है।
आरोपी घटना के बाद करीब एक सप्ताह से फरार था। जिसे पुलिस टीम ने रात-दिन तलाश करते हुए गिरफ्तार किया। मामले में आगे जांच जारी है। बता दें, घटना के बाद विभिन्न संगठनों ने स्कूल के बाहर और कलेक्ट्री पर जोरदार प्रदर्शन किया था। स्कूल का गेट बंद करते हुए आरोपी को पकड़ने की मांग की थी।
स्कूल के अंदर जिम में किया था रेप पुलिस के अनुसार घटना 25 अगस्त 2025 की है। जब बारिश के कारण स्कूल की छुट्टी थी लेकिन छात्रा को इसकी जानकारी नहीं थी। परिवार का आरोप था कि जब नाबालिग बच्ची स्कूल पहुंची तो वहां जिम ट्रेनर के अलावा कोई नहीं था। ट्रेनर छात्रा को जिम के अंदर ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना के बाद छात्रा बुरी तरह सहम गई और घर पहुंची थी।
डरी-सहमी बच्ची से जब परिवार ने बात की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ था। पुलिस ने पोक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की थी लेकिन आरोपी अपने घर से परिवार सहित फरार हो गया था। पुलिस ने अन्य परिचित, रिश्तेदारों, मुखबिर से पूछताछ सहित तकनीकी रूप से तलाश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया।