सेवा पखवाड़े के तहत सीएम डॉ. मोहन यादव आज कर सकते हैं एमवाय अस्पताल का निरीक्षण

इंदौर। सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर के सरकारी एमवाय अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं। संभावित दौरे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सफाई अभियान तेज कर दिया है।

मंगलवार रात कलेक्टर शिवम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में व्यापक सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

एमवाय अस्पताल में ओपीडी और विभिन्न वार्डों की विशेष सफाई करवाई गई है। सेवा पखवाड़े के दौरान अस्पतालों से कचरा और अनुपयोगी सामान हटाना प्राथमिकता में शामिल है। सीएम ने अधिकारियों को इस अभियान की नियमित निरीक्षण और निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

पहली बार एमवाय आएंगे मुख्यमंत्री

सीएम बनने के बाद डॉ. मोहन यादव पहली बार एमवाय अस्पताल पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि वे अस्पताल में कुछ देर रुककर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ चलाया जाएगा।

इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। यहां विभिन्न रोगों की जांच के साथ आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।