उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में धार्मिक विवाद से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, महमूदाबाद स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय में एक शिक्षक पर आरोप है कि उसने हिंदू छात्रों से जबरन “I Love Muhammad” लिखवाया।
इस घटना से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। मामला सामने आने के बाद स्कूल में हंगामा शुरू हो गया। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कानपुर, बरेली और मऊ में इसी तरह के विवाद सामने आ चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि शिकायत मिल चुकी है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।