तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की राजनीतिक रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रैली में अचानक भगदड़ मचने से कम से कम 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, लगभग 95 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है
राज्य के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। भीड़ के नियंत्रण में कमी और एंट्री पॉइंट पर अव्यवस्था को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
यह हादसा विजय की पार्टी द्वारा आयोजित एक बड़े जनसभा कार्यक्रम में हुआ, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को हालात संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।