पहले RJD की सरकार तो बन जाए’, तेज प्रताप

पटना राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा, पहले RJD की सरकार तो बन जाए।”

तेज प्रताप यादव का यह बयान तब आया है जब राज्य की सियासत में लगातार नई हलचलें देखने को मिल रही हैं और गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चाएं तेज हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा कि “हमारा लक्ष्य पहले सत्ता में वापसी करना है, बाकी सभी मुद्दों का समाधान उसके बाद किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और RJD की सरकार ही जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है। तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता के मुद्दों से भटक गई है और विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह बयान आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का संकेत है। वहीं, RJD कार्यकर्ताओं के बीच उनके इस बयान से जोश देखा जा रहा है।पार्टी सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव दोनों मिलकर आने वाले महीनों में राज्यभर में जनसभाओं की श्रृंखला शुरू करने वाले हैं, ताकि पार्टी का जनाधार और मजबूत किया जा सके।

राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा है कि तेज प्रताप यादव का यह बयान महागठबंधन के भीतर की रणनीतिक सोच को भी दर्शाता है — पहले सत्ता हासिल करना, फिर नीतिगत बदलाव करना।