अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं और टोल प्लाज़ा पर भुगतान के लिए UPI (यूपीआई) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद राहत भरी है। केंद्र सरकार ने टोल पेमेंट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें यह साफ कर दिया गया है कि UPI से टोल पेमेंट करने पर अब किसी भी तरह का दोगुना टैक्स या अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
अब तक कई जगहों पर देखा गया था कि यदि कोई वाहन चालक UPI के जरिए टोल का भुगतान करता है और FASTag स्कैन नहीं होता या बैलेंस कम होता है, तो उससे डबल चार्ज वसूला जाता था। लेकिन अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने स्पष्ट किया है कि अगर UPI या किसी डिजिटल मोड से समय पर पेमेंट हो जाता है, तो उसे दोगुना टोल नहीं देना पड़ेगा।
अब FASTag न होने की स्थिति में भी यदि UPI से तुरंत पेमेंट कर दिया गया, तो दोगुना टोल नहीं लगेगा।यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।UPI को बढ़ावा देने और डिजिटल ट्रांजैक्शन को सरल बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।यात्रियों को टोल प्लाज़ा पर अनावश्यक देरी और बहस से भी राहत मिलेगी।
सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहित करना है और यात्रियों को सुविधाजनक ट्रैवल अनुभव देना है। नए नियम से लोगों को जहां राहत मिलेगी, वहीं टोल प्लाज़ा पर लेन-देन में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।