अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि ऐसा लगता है भारत और रूस चीन के हाथों चले गए हैं। ट्रम्प ने साथ ही यह भी लिखा कि उम्मीद है उनका भविष्य अच्छा होगा।
ट्रम्प ने इस पोस्ट के साथ 2017 में चीन के शियामेन में हुई ब्रिक्स समिट की तस्वीर साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आ रहे हैं। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया।

इससे पहले ट्रम्प ने कहा था कि भारत पर टैरिफ लगाना रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर दुनिया के बाजार में बेच रहा है, जिससे पुतिन को जंग जारी रखने में मदद मिल रही है। ट्रम्प ने भारत पर कुल 50% तक का टैरिफ लगाया था।
ट्रम्प ने यह भी कहा कि भारत, चीन और ब्राजील जैसे देश ऊंचे टैरिफ लगाकर अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालांकि, उनका दावा है कि भारत अब अमेरिका को 0% टैरिफ का ऑफर देने को तैयार है। वहीं अमेरिकी अपील कोर्ट ने ट्रम्प के ज्यादातर टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया था और कहा था कि उनके पास हर आयात पर असीमित शुल्क लगाने का अधिकार नहीं है।