उदयपुर: पार्किंग विवाद से तंग आकर महिला ने खुद को जलाने की कोशिश की, पड़ोसी ने बचाई जान

उदयपुर: उदयपुर के झाड़ोल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पड़ोसियों के बीच चल रहे पार्किंग विवाद से परेशान होकर एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, एक पड़ोसी महिला की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

यह मामला झाड़ोल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) परिसर का है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5 बजे एक दुकानदार ने अपनी गाड़ी विधवा महिला गंगा देवी की दुकान के सामने खड़ी कर दी थी। इस बात पर गंगा देवी ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया।

गुस्से में आकर गंगा देवी हाथ में केरोसिन लेकर बाहर आईं और उसे अपने शरीर पर उड़ेल लिया। इसके बाद उन्होंने माचिस लेकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों और अस्पताल में आए मरीजों की भीड़ जमा हो गई।

महिला ने रोते हुए बताया कि वह विधवा है और उसकी एक छोटी सी दुकान है। पड़ोस के लोग आए दिन उसकी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे उसका व्यापार प्रभावित होता है और वह परेशान हो चुकी है। इसी दौरान एक अन्य पड़ोसी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ से माचिस छीन ली और उसे समझाने की कोशिश की।

सूचना मिलने पर झाड़ोल पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना दर्शाती है कि पार्किंग जैसे छोटे-छोटे विवाद किस तरह गंभीर रूप ले सकते हैं।