उत्तर प्रदेश यूपी के संभल जिले में धार्मिक आस्था का ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब 46 साल बाद एक बार फिर 24-कोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। इस परिक्रमा की शुरुआत स्थानीय साधु-संतों, श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय धार्मिक संगठनों की अगुवाई में की गई। परिक्रमा के आरंभ से पहले वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए।
यह 24-कोसी परिक्रमा लगभग 96 किलोमीटर के मार्ग को कवर करती है और धार्मिक मान्यता के अनुसार इसे करने से मोक्ष की प्राप्ति और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिनमें मेडिकल कैंप, पेयजल सुविधा, साफ-सफाई और पुलिस बल की तैनाती शामिल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछली बार यह परिक्रमा 46 वर्ष पूर्व आयोजित हुई थी, जिसके बाद किसी कारणवश इसे रोक दिया गया था। इस बार फिर से इसकी शुरुआत होने से क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण का संचार हुआ है।
46 साल बाद संभल में शुरू हुई 24-कोसी परिक्रमा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,यूपी के संभल में ऐतिहासिक 24-कोसी परिक्रमा का आगाज़,संभल में 46 वर्ष बाद धार्मिक धूम, प्रारंभ हुई 24-कोसी परिक्रमा
